मुख्यमंत्री साय देर शाम मंत्री बृजमोहन के घर पहुंचकर उनकी माता जी के निधन पर शोक व्यक्त की
रायपुर , 28 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार देर शाम शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के राजधानी रायपुर के मौलश्री विहार स्थित निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माताजी पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पिस्ता देवी, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी, समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल की माता थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।