दंतेवाड़ा : कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, आदिवासी समाज के लोगों ने किया चक्काजाम

WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, आदिवासी समाज के लोगों ने किया चक्काजाम


दंतेवाड़ा, 13 अगस्त (हि.स.)। जिले में कांग्रेस के गीदम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका पर जानलेवा हमला हाेने के मामले में गीदम शहर में फॉरेस्ट नाका के पास सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज ने लगातार दूसरे दिन जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर तंबू लगाकर चक्काजाम कर दिया है।

विदित हाे कि कांग्रेस नेता और गीदम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका पर धारदार हथियार से हमला कर कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर भी तोड़फोड़ की घटना काे अंजाम देने की रिपाेर्ट गीदम थाने में दर्ज करवाई गई है। इसे लेकर आदिवासी समाज ने सोमवार शाम करीब 7 बजे से जगदलपुर-बीजापुर एनएच 63 पूरी तरह बंद कर दिया था। पुलिस-प्रशासन के समझाने पर रात करीब 11 बजे जाम खोला गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि सुबह से फिर जाम लगाएंगे।

कांग्रेस के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका ने बताया कि, कुछ दिन पहले मेरे साथियों के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ था, मैं वहां पहुंचा था। 11 अगस्त की शाम एक युवक मेरे घर आया और चाकू दिखाया। उसने मुझे कहा कि आपके साथ मेरा कुछ नहीं है। फिर उसी दिन रात 10 बजे मुझे किसी माध्यम से बस स्टैंड बुलाया गया। जब मैं गीदम के बस स्टैंड पहुंचा तो वहां खड़े कुछ युवकों ने मुझ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, मैं किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकला। मेरे साथ मेरे दो साथी और थे, उन पर भी हमला किया गया, आज मेरे घर में घुस गए, घर में गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। हपका ने कहा कि उन्हें जातिगत गालियां दी गई है, इस मामले को लेकर अब आदिवासी समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं। । पुलिस आरोपिताें को पकड़ नहीं पा रही है।

सर्व आदिवासी समाज के गीदम ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वेट्टी ने कहा कि, जिसने हमला किया है वो तड़ीपार व्यक्ति है, उसने मनीराम पर हमला किया। अपने साथियों से भी हमला करवाया। उनकी व्यक्तिगत दुश्मनी जो भी हो, लेकिन उन्होंने समाज को गालियां दी हैं, यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस से मांग है की कार्रवाई करे। हमारी मांग है कि जब तक आरोपित को पुलिस नहीं पकड़ लेती। वह व्यक्ति हमारे पास आकर समाज से माफी नहीं मांग लेता, तब तक सड़क पर बैठे रहेंगे।

दंतेवाड़ा के डीएसपी नसरउल्ला सिद्दीकी ने बताया कि यह दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला है। उनकी तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story