लोकसभा चुनाव : समय -सीमा में करें सभी कार्यों का निपटारा : कलेक्टर

लोकसभा चुनाव : समय -सीमा में करें सभी कार्यों का निपटारा : कलेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : समय -सीमा में करें सभी कार्यों का निपटारा : कलेक्टर


बलौदाबाजार, 16 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के. एल.चौहान ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित समय- सीमा की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखकर कार्यों का निपटारा समय पर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में पेयजल,शौचालय, व्हील चेयर,वेबकास्टिंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को मतदान दिवस के 7 दिवस पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए ।

कलेक्टर श्री चौहान ने प्रत्येक विधानसभा में 10-10 आदर्श मतदान केंद्र, 205 संगवारी मतदान केंद्र,4 युवा मतदान केंद्र तथा 4 दिव्यांग मतदान केंद्र में आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने मतदान दलों के लिए बस एवं अन्य वाहन अधिग्रहण के लिए रूट का निर्धारण करते हुए आवश्यता अनुसार वाहन अधिग्रहण करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए। इसके साथ ही मतदान के दिन सभी राजव अनुभागों में 2-2 वाहन आरक्षित करने कहा ताकि जरूरत पड़ने पर शीघ्र वाहन उपलब्ध हो सके। उन्होंने 85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओ के लिए होम वोटिंग के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने कहा।

कलेक्टर ने मतदान दलों का प्रशिक्षण, ईव्हीएम का कमीशनिंग,स्ट्रोंग रूम में आवश्यक व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण, मतदान सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सहित स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर विस्तार से समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर दिप्ती गौते, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ,सीएमओ सहित अन्य विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story