अंबिकापुर: समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सख्त, धान खरीद में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
अंबिकापुर: समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सख्त, धान खरीद में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश


अंबिकापुर: समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सख्त, धान खरीद में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश


अंबिकापुर, 12 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत ने सोमवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर जिले में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जनहित के कार्यों में तेजी लाने, पारदर्शिता बनाए रखने और आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वसंत ने सभी विभागों को ई-अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बने हैं, उनकी सूची संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराई जाए, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम और विभागवार लंबित प्रकरणों का तय समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। डीएमएफ मद से स्वीकृत अपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करने और कार्य पूर्ण होने के बाद तत्काल टीएस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिन ग्राम पंचायतों में पुराने कार्य लंबित हैं, वहां नए कार्य स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।

बैठक में पीवीटीजी युवाओं को उनकी योग्यता और आवश्यक अहर्ताओं के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही यह भी कहा गया कि कार्यस्थल उनके निवास से अधिक दूरी पर न हो। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से पोषण पुनर्वास केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत मल्टी पर्पज सेंटर, सड़क, पीएम आवास, आंगनबाड़ी केंद्र, मोबाइल कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण सहित अन्य कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि जिले में प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि धान की तौल निर्धारित मानकों के अनुसार हो, किसानों को टोकन कटाने और एग्रीस्टेक पंजीयन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीओ और धान उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए भौतिक सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित समिति प्रबंधकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पात्र मतदाताओं के नाम किसी भी स्थिति में न कटें और पीवीटीजी मतदाताओं पर विशेष फोकस किया जाए। एआरओ और ईआरओ को गणना एवं घोषणा पत्रों के साथ शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल करते हुए कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में एक-एक एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान को समझने में मदद मिलेगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों का चयन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में कलेक्टर ने 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा और सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विभागीय अधिकारियों को झांकी प्रदर्शनी की बेहतर तैयारी करने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देने के लिए जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story