कोरबा : सागौन बाड़ी में मिले मृत बालक की हुई पहचान, मां गायब, पिता अस्पताल में, सन्देह गहराया

कोरबा : सागौन बाड़ी में मिले मृत बालक की हुई पहचान, मां गायब, पिता अस्पताल में, सन्देह गहराया
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : सागौन बाड़ी में मिले मृत बालक की हुई पहचान, मां गायब, पिता अस्पताल में, सन्देह गहराया


कोरबा : सागौन बाड़ी में मिले मृत बालक की हुई पहचान, मां गायब, पिता अस्पताल में, सन्देह गहराया






















कोरबा, 22 फरवरी (हि. स.)। सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत गोकुल नगर और खरमोरा के मध्य स्थित सागौन बाड़ी में मिली करीब ढाई साल के बालक की गला कटी अवस्था में मिली अर्धनग्न लाश की पहचान कर ली गई है। इस मामले में मां पर ही संदेह जताया जा रहा है। बुधवार से महिला घर से फरार है जबकि उसका पति बीमार होने के कारण पहले से ही अस्पताल में भर्ती है। बुधवार रात शहर के नजदीक जंगल में मिली बच्चे की लाश के मामले में उसकी मां पर ही संदेह जताया जा रहा है।

बताया जाता है कि बुधवार सुबह लगभग 7 बजे मालती चौहान अपने बेटे शिवा को अस्पताल जाने के नाम पर लेकर निकली और फिर ना वो लौटी ना उसका बच्चा शिवा जिंदा वापस घर लौट सका। जंगल में मिली शिवा की लाश को देखकर पुलिस ने पाया कि उसकी हत्या कर दी गई है। दादर, खरमोरा, गोकुल नगर और आसपास की अन्य बस्तियों में पुलिस सक्रिय होकर किसी के गायब बच्चों के विषय में जानकारी हासिल करती रही और मृत शिशु का फोटो दिखाकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जाता रहा। अंततः गुरुवार को पुलिस को सफलता मिली।

रामपुर थाना पुलिस ने बताया कि खरमोरा निवासी गणेश और मालती चौहान रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। इनका ही एक बेटा शिव चौहान है, जिसका शव जंगल में पाया गया। पड़ोसियों से पता चला है कि मालती चौहान बुधवार की सुबह 7 बजे अपने बेटे शिवा को पड़ोसियों से यह कह कर घर से निकली थी कि वह अस्पताल जा रही है, जहां उसका पति पिछले चार दिनों से भर्ती है। पड़ोसियों से मिली जानकारी और मालती के घर में ताला बंद होने और उसके गायब रहने के कारण पुलिस को संदेह है कि मालती या तो स्वयं अपने बेटे की कातिल है अथवा उसे यह पता है कि शिवा को आखिर मारा किसने?

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story