दंतेवाड़ा : घर से कुछ दूरी पर युवती का मिला शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका

दंतेवाड़ा : घर से कुछ दूरी पर युवती का मिला शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : घर से कुछ दूरी पर युवती का मिला शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका


दंतेवाड़ा, 22 नवंबर (हि.स.)। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत जोड़ातरई गांव की निवासी एक युवती का शव घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर मिला है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया युवती का गला घोंटकर हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है। बारसूर थाना प्रभारी राजेश चांद ने युवती का नाम उजागर करने से मना करते हुए बताया कि मामला संवेदनशील होने के कारण मृतिका का नाम नहीं बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवती जोड़ातरई गांव के बांधीपारा की रहने वाली थी। अपने घर वालों के साथ गांव में एक पारंपरिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। बीते रातभर कार्यक्रम के बाद आज बुधवार अल सुबह करीब 03-04 बजे के बीच वह अकेली घर लौट रही थी। इसी बीच घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर अंधेरा का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी। सुबह जब उसी पारंपरिक कार्यक्रम से ग्रामीण अपने-अपने घर लौट रहे थे, तो उन्होंने शव देखा। जिसकी जानकारी फौरन बारसूर थाना पुलिस को दी गई। जिन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

बारसूर थाना प्रभारी राजेश चांद ने बताया कि शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या करना लग रहा है, शरीर पर चोट के भी निशान हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वारदात कैसे हुई, इस बात की जानकारी मिल पाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस इनके परिजनों समेत गांव वालों से भी पूछताछ कर रही है, जल्द ही वारदात में शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story