नाली में मिला अज्ञात युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now
नाली में मिला अज्ञात युवक का शव


जगदलपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत भंगाराम चौक के पास नाली में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंची काेतवाली पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतक युवक की पहचान के लिए पूछताछ की, लेकिन अब तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथरागुड़ा भंगाराम चौक के पास जहां सीआरपीएफ जवानों के साथ ही डीआरजी, जिला बल, एसटीएफ के अलावा अन्य बल के कैंप में जवान मौजूद रहते हैं। आज रविवार की सुबह घूमने निकले जवानों ने नाली में एक अज्ञात शव को देखा, जिसके बाद अपने साथियों को इसकी जानकारी दी। जवानों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव काे अपने कब्जे में लेकर पाेस्टमाटर्म के लिए भिजवा दिया है। लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story