कोरबा: रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा: रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा: रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस
















कोरबा, 28 नवम्बर (हि. स.)। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे फाटक से कुछ दूर पर बालको की ओर जाने वाली रेलवे ट्रैक पर आज मंगलवार सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर आज सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक के शरीर का कुछ हिस्सा मालगाड़ी की चपेट में आया है। मृतक के पास घटना स्थल पर ऊन की टोपी मिली है। आस-पास के लोगों ने बताया कि मृतक मोची का कार्य करता था। वह बुधवारी स्थित जैन मंदिर के बाहर दुकान लगाता था। रेल लाइन में लाश की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। जांच के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story