पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति की फांसी पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
जांजगीर,09 नवंबर (हि . स.)। जांजगीर चांपा जिले में आज गुरुवार को एक व्यक्ति की लाश फंदे पर लटकती मिली है। सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है यह मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बोरसी में सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की फांसी पर लटकी लाश मिली है।
ग्रामीणों ने गौठान के पास से गुजरने वाली सड़क किनारे पेड़ पर लाश देखा। पुलिस मृतक की पहचान और जांच में जुटी हुई है। बता दें कि पिछले ही दिनों जिले में एक युवती ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।