कोरबा: फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कोरबा, 19 नवम्बर (हि.स.)। जिले के दिलीप बिल्डकान के एचआर विभाग में कार्यरत कर्मी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पूरी घटना करतला थाना अंतर्गत नोनबिर्रा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दिलीप बिल्डकान के कर्मचारी की लाश कैंप में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला आत्महत्या की है या हत्या की इसकी जांच अभी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।