कोरबा: सतरेंगा के डुबान क्षेत्र में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका
कोरबा, 15 अप्रैल (हि. स.)। जिले के वनांचल में लाश मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।पाली क्षेत्र में युवक का जला हुआ शव मिलने के मामले की गुत्थी सुलझी तो अब फिर आज सोमवार को सतरेंगा के डुबान क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।लाश मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
यह घटना वनांचल क्षेत्र सतरेंगा के खैरभावना की है।नहाने गए लोगों में उस समय हड़कंप मच गया।जब पानी में एक युवती की लाश दिखी।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।लेमरू थाना थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने दलबल सहित मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
जिस तरह से युवती की लाश मिली है उससे ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या हुई है। हालांकि यह तो पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा।युवती की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास क्षेत्र में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।