कोरबा : डीएव्ही स्कूल में केजी-1 में आरटीई एवं शासकीय कोटा के रिक्त सीट में दिया जा रहा प्रवेश, 10 मई तक जमा कर सकते हैं आवेदन

WhatsApp Channel Join Now

कोरबा 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले में संचालित 05 डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बडमार, जेंजरा, खरमोरा, सैला, डोगरतराई में केजी 1 में शिक्षा के अधिकार के तहत एवं शासकीय कोटा के रिक्त सीट में प्रवेश दिया जा रहा है। इस हेतु आवेदन संबंधित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में 10 मई तक जमा कर सकते हैं।

शिक्षा के अधिकार के तहत गरीबी रेखा तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र-छा़त्राएं पात्र होंगे एवं शासन कोटा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, निःशक्तजन, निर्धन वर्ग, परित्यक्ता, मातृ-पितृ हीन के छात्र/छात्रा आवेदन के पात्र है। शासकीय कोटा एवं शिक्षा के अधिकार के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई शाम 5 बजे तक है। आवेदन का प्रारूप एवं अन्य जानकारी संबंधित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल से प्राप्त किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story