जगदलपुर : दिगम्बर जैन समाज का दसलक्षण पर्व 19 से, शोभायात्रा 30 सितम्बर को

जगदलपुर : दिगम्बर जैन समाज का दसलक्षण पर्व 19 से, शोभायात्रा 30 सितम्बर को


जगदलपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। दिगम्बर जैन समाज द्वारा दसलक्षण पर्व 19 सितम्बर से मनाया जाएगा। दिगंबर जैन समाज ने सोमवार को मंदिर से 05 प्रतिमाओं को महावीर भवन में सामोशन में विराजित कर तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया। दिगम्बर जैन समाज द्वारा दसलक्षण महापर्व 19 से 28 सितम्बर तक 10 दिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

श्री 1008 पार्शवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रतिदिन प्रात: 6.45 बजे से पूजन पाठ एवं महावीर भवन में सुबह 7.30 से अभिषेक पूजन होगा और दोपहर 02 बजे महावीर भवन में बच्चों एवं महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं रात्रि 7.30 बजे से संध्या आरती, भजन एवं गुना से पधारे संजय द्वारा प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसी बीच जगदलपुर से कुछ धार्मिक महिलाओं द्वारा बंधाजी एवं चंद्रगिरि में भी मुनि महाराजों के लिए चौका भी गया है, 29 सितम्बर को इन दिनों उपवास, एकासन किये हुए धर्मलंबियों को समाज के द्वारा पारायण करवाया जाएगा। पर्व का समापन 30 सितम्बर को सुबह 09 बजे शोभायात्रा के साथ शाम को 07 बजे से क्षमा वाणी पर्व मनाकर किया जाएगा। यह जानकारी दिगम्बर जैन समाज के युवा अध्यक्ष अनूप जैन ने दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story