रामलला का दर्शन कराने 12 श्रद्धालुओं को किया गया अयोध्‍या रवाना

WhatsApp Channel Join Now
रामलला का दर्शन कराने 12 श्रद्धालुओं को किया गया अयोध्‍या रवाना


नारायणपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले के श्रद्धालुओं को श्रीरामलला दर्शन योजना अंर्तगत निःशुल्क अयोध्या धाम दर्शन हेतु विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु ले जाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज मंगलवर काे नारायणपुर जिला के 12 श्रद्धालुओं को नारायणपुर से दुर्ग रवाना किया गया। सभी श्रद्धालु दुर्ग से आस्था विशेष ट्रेन से बनारस दर्शन करते हुए अयोध्या धाम पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज निःशुल्क मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने-आने, रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, खाने की भी व्यवस्था शामिल रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सक दल भी मौजूद रहेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story