नक्सलियों ने जियो टॉवर में लगाई आग
दंतेवाड़ा /रायपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा के नारायणपुर और बारसुर रोड के बीच हर्राकोडर गांव में लगे जियो टॉवर में बीती देर रात नक्सलियों ने आग लगा दी।
नक्सलियों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए यहाँ पर पोस्टर भी फेंके हैं। इस वारदात को पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है। जिसके बाद आसपास के गांव में दहशत का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।