डांग-डोली हाईटेंशन तार पर फंसा, टूटने से 15 ग्रामीण करंट की चपेट में आकर हुए घायल

WhatsApp Channel Join Now
डांग-डोली हाईटेंशन तार पर फंसा, टूटने से 15 ग्रामीण करंट की चपेट में आकर हुए घायल


धमतरी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गा विसर्जन के दौरान डांग-डोली (मड़ई) के ऊपर लगे पीतल का कलश हाईटेंशन तार में फंसने से विद्युत तार नीचे गिर गया। करंट की चपेट में आने से 15 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। जिन्हें वाहनों से उपचार के लिए धमतरी व गुरूर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दो को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया है। अन्य ग्रामीणों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

दशहरा पर्व के चलते 12 अक्टूबर को शहर समेत ग्रामीण अंचलों में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जारी है। इस कड़ी में गुरूर ब्लाक व गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंवर में एक बड़ी घट गई। ग्राम कंवर के ग्रामीण अजीत सिंह पटेल, रोहित साहू और मनहरण लाल पटेल ने बताया कि गांव में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी गांव के युवा जिन्हें देवी आया था, जो डांग-डोली लेकर चल रहे थे, तभी मड़ाई के ऊपर लगे पीतल का कलश हाइटेंशन तार से फंस गया, जिससे तार टूटकर परमेश्वर पटेल के गले में जा गिरा। तार में प्रवाहित करंट से 15 से अधिक लोग चपेट में आ गए, इससे वहां हड़कंप मच गया। करंट के चपेट में आने से घायल तीन लोगों को गांव के निजी वाहन से जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। यहां करंट से गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय परमेश्वर पटेल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं प्रेमप्रकाश पटेल 15 वर्ष और सागर साहू 13 वर्ष भी करंट की चपेट में आने से घायल है। उन्हें भी उपचार के लिए भर्ती किया गया है। अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर ले जाया गया है, जहां उपचार जारी है। जिला अस्पताल के डाक्टर एमए नसीम ने बताया कि करंट की चपेट में आने से घायल एक युवक की स्थिति ज्यादा गंभीर है, लेकिन उनका उपचार किया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story