क्षतिग्रस्त स्टैच्यू की मरम्मत व गंगरेल के अंधा मोड़ पर प्रकाश व्यवस्था की मांग

WhatsApp Channel Join Now
क्षतिग्रस्त स्टैच्यू की मरम्मत व गंगरेल के अंधा मोड़ पर प्रकाश व्यवस्था की मांग


धमतरी, 27 सितंबर (हि.स.)।पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामादेवी साहू ने 27 सितंबर को कलेक्टर नम्रता गांधी से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपकर श्रीमती साहू ने गंगरेल पर्यटन मार्ग में पहले से निर्मित व क्षतिग्रस्त स्टैच्यू की मरम्मत करने की मांग की है। वहीं मरादेव समेत गंगरेल बांध पहुंचने के कई अंधा मोड़ वाले जगहों पर सोलर सिस्टम वाली प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की है, क्योंकि जल्द ही गंगरेल में पांच व छह अक्टूबर को जिला प्रशासन का एक बड़ा जलजगार कार्यक्रम आयोजित होना है, इसके लिए प्रकाश बेहद ही जरूरी है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामादेवी साहू ने कहा कि गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। यहां पर्यटन की अपार संभावना है इसलिए यहां आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर के जल जगार महोत्सव जिला प्रशासन की सराहनीय पहल है। यहां छत्तीसगढ़ के अलावा देश के कई राज्यों से नामी-गिरामी लोग पहुंचेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आएंगे इसलिए उन्होंने रूद्री-बेन्द्रानवागांव मोड़ के पास निर्मित क्षतिग्रस्त स्टैच्यू की मरम्मत करने की मांग की है। वहीं मरादेव मोड़ के पास टूटे हुए मगरमच्छ व शेर की भी रंगरोगन करने की मांग की है। साथ ही रूद्री से गंगरेल पहुंच मार्ग तक सोलर सिस्टम से उचित प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग की मांग की है, ताकि सैलानियों को अंधामोड़ में परेशानियां न हो। दुर्घटना समेत किसी तरह की अनहोनी न हो, इसलिए यह जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story