जगदलपुर : आंधी- तूफान और ओलावृष्टि से सब्जी व फसलों को नुकसान


जगदलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के बस्तर ब्लॉक मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों में शनिवार शाम को हुए असमय भारी बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। किसानों के खेतों में ओले गिरने से जहां टमाटर, मिर्च के पौधे अब सिर्फ ठूंठ बनकर रह गए हैं। वहीं सीमेंट की सीट से बने घर उजड़ गए। बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि से बस्तर अंचल के सैंकड़ों किसानों का करोड़ का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गई है। बस्तर अंचल में 500 एकड़ से अधिक मिर्ची की खेती और लगभग 400 एकड़ टमाटर के फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने असमय बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को देखते हुए को उन्होंने तत्काल बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार, एसडीएम बस्तर ओम प्रकाश वर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि, पूरी टीम बनाकर किसानों के नुकसान की भरपाई हेतु कार्य करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।