रायपुर : डगनिया स्कूल में न्यौता भोज, छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरण
रायपुर, 17 जुलाई (हि. स.)। रायपुर के डगनिया स्थित उमेश उपाध्याय शासकीय प्राथमिक शाला में श्रीमती कल्याणी शर्मा ने अपने पति स्वर्गीय बलराम शर्मा के जन्मदिन स्मृति में न्योता भोज का आयोजन किया। बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया। स्वर्गीय बलराम शर्मा जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक सचिन शर्मा के पिता थे। इस अवसर पर श्रीमती कल्याणी शर्मा ने कहा कि न्योता भोज से बच्चों में अपनत्व का भाव आता है और उन्हें बेहतर पोषण भी मिलता है। इस आयोजन के दौरान छोटे बच्चों के साथ समय बीताने और बातचीत करने का अवसर मिलता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष दिन या स्मृतियों जैसे खास अवसरों पर स्कूली बच्चों के बीच खुशियां बांटने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आव्हान के बाद कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आम नागरिकों और अधिकारी व कर्मचारियों से भी न्योता भोज कराने का आग्रह किया।
इसी कड़ी में आज बुधवार को श्रीमती कल्याणी शर्मा के दिवंगत पति स्व. बलराम शर्मा का जन्मदिन है, उन्होंने अपने पति की स्मृति में न्योता भोज के रूप में स्कूली बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अल्का त्रिवेदी एवं प्रधान पाठक कृष्णा ठाकुर सहित 100 से अधिक बच्चे उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश व कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के आग्रह पर निरंतर न्यौता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।