बस्तर संभाग में चक्रवाती तूफान मिचौंग से कई हिस्सों में हुई बारिश

बस्तर संभाग में चक्रवाती तूफान मिचौंग से कई हिस्सों में हुई बारिश
WhatsApp Channel Join Now
बस्तर संभाग में चक्रवाती तूफान मिचौंग से कई हिस्सों में हुई बारिश


जगदलपुर, 05 दिसंबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव से बस्तर संभाग में विगत दो दिनों से बदली रही, आज मंगलवार को यहां हल्की बारिश हो रही है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से किसानों के खलिहान में रखे धान और मक्का के फसल को नुकसान की संभावना है, साथ ही धान खरीद केंद्र में भी बारिश से नुकसान की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है। 06 दिसंबर के बाद मौसम खुलते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में वृद्धि होगी।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story