बेमेतरा : मतदाताओं को जागरूक करने निकली साइकिल रैली
कलेक्टर व एसपी ने साइकिल के आगे तख्ती पर स्लोगन लिख रैली में हुए शामिल
बेमेतरा, 23 मार्च (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में शनिवार को मतदाता जागरुकता रैली में कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी ने स्थानीय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी शामिल हुए। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो मतदान की प्रक्रिया में युवाओं को जागरूक करता है। इस रैली में विभिन्न जानकारियों को साझा किया गया और मतदान के महत्व को बढ़ावा दिया गया। साइकिल रैली मुख्य चौक-चौराहों से होकर गुजरी और बेसिक स्कूल मैदान में समाप्त हुई।
साइकिल रैली में मतदाताओं को मतदान करने रोचक स्लोगन की तख़्ती भी साइकिल में लगी थी। कलेक्टर शर्मा के साइकिल की आगे तख़्ती में मत देना अपना अधिकारी,बदले में ना लो उपहार लिखा था। वही पुलिस अधीक्षक साहू ने भी साइकिल के आगे तख़्ती में न नशे से ना नोट से,क़िस्मत बदलेगी वोट से स्लोगन लिख कर साइकिल रैली में शामिल हुए। कलेक्टर ने उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी। स्वीप जुंबा डांस में युवा मतदाताओं ने किया मतदान शपथ और डांस ख़ुशनुमा माहौल बना।
कलेक्टर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा यह अच्छी सेवा हैं,आप मतदाताओं को मतदान करने जागरूक करें। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य, मतदान में युवा, महिला, श्रमिक सहित सभी वर्ग की भागीदारी बढ़ाने, मतदान में आदि की जानकारी दी गई थी।
पूरे ज़िले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसमें सभी समाज के लोग भी अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राये भी इस जागरुकता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव प्रत्येक वार्ड लेवल पर मतदाता शपथ हेतु कर्मचारी अभी से चिन्हाकित कर मतदाता शपथ का प्रारूप उपलब्ध कराने कहा है। वार्ड में शपथ के लिए शासकीय सेवक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन आदि का सहयोग ले सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।