राधिका खेड़ा का रोते हुए वीडियो वायरल, कांग्रेस नेताओं में हलचल
रायपुर, 1 मई (हि.स.)। कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया कार्डिनेटर राधिका खेड़ा का रोते हुए बुधवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं में हलचल मचा है। वहीं भाजपा इसे लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है।
कांग्रेस भवन में बैठकर राधिका का फोन पर रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह कहती सुनायी पड़ रही है कि ‘मेरी 40 साल की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई। मैं जब उससे बात करती हूं, वो मुझ पर चिल्लाता है, मैंने यह बातें दिल्ली भी बतायी है। मैं पार्टी से त्यागपत्र दे रही हूं।
वीडियो वायरल हुआ तो भाजपा ने भी महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने महिला नेत्री से छेड़छाड़ तक की बात भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी। वहीं भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने राधिका खेड़ा का मुद्दा नारी अस्मिता से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी ही महिला नेत्री का सम्मान नहीं कर पा रही है। उन्होंने राधिका खेड़ा को कांग्रेसियों से बचकर रहने की नसीहत दी है।
दरअसल, राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं के बीच विवाद की खबर है। मामला मंगलवार का है, जब मीडिया में बयान देने को लेकर राधिका खेड़ा के साथ नेता का विवाद हो गया। कहा जा रहा है कि राजीव भवन में राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ मौजूद थीं, विवाद तभी हुआ। विवाद बढ़ा तो राधिका खेड़ा रोने लगीं। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज और पार्टी के बड़े नेताओं को दी।
इधर इस पूरे मामले पर दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबका मान सम्मान है। यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसे सुलझा लेंगे। मामले में भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया पर बैज ने कहा कि भाजपा के पास चुनाव के समय कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए हमारे नेताओं की बातों को तूल देते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।