पशुओं पर अत्याचार कर कांग्रेसी अपने घोर सनातन विरोधी चरित्र का प्रदर्शन कर रहे : संदीप शर्मा
रायपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने खेत में घुस आई एक गाय पर बलरामपुर (सरगुजा) नगरपालिका अध्यक्ष कांग्रेस के सुंदरमणि मिंज के पति परम मिंज द्वारा एयरगन से चार-पांच राउंड गोली चलाने के मामले की कड़ी भर्त्सना की है।उन्होंने इसे कांग्रेस के सनातन विरोधी डीएनए का एक और वीभत्स नमूना बताया है। शर्मा ने कहा कि हिन्दुत्व के नाम पर कांग्रेसी नित-नए पाखंड कर रहे हैं और दूसरी तरफ निरीह पशुओं पर भी अत्याचार की पराकाष्ठा करके अपने घोर सनातन व हिन्दू विरोधी चरित्र का प्रदर्शन कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने आज (शुक्रवार)कहा कि भगवान राम, माता कौशल्या के नाम पर ढोल पीटने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान और गोबर खरीद को लेकर जितनी डींगें हाँकी थीं, उसकी पोल इन दोनों ही योजनाओं में हुए घोटालों ने खोलकर रख दी है । अब गाय पर गोली चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल करके कांग्रेस नेता ने अपने उस राजनीतिक चरित्र को बेनकाब कर दिया है।जिसे कांग्रेस के तमाम नेता और इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री बघेल प्रदर्शित कर रहे हैं। इस घटना से कांग्रेस का वह असली मुखौटा भी बेपर्दा हो गया है, जिसकी आड़ लेकर कांग्रेस राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का राजनीतिकरण करने में लगी हुई है।
शर्मा ने कहा कि जिस गाय की समूचा हिन्दू समाज माता के रूप में पूजा करता है और उसमें 33 कोटि देवी-देवताओं का दर्शन करता है, उस गौ माता के महज खेत में घुस जाने पर ऐसी बर्बरता का परिचय दिया जाना बेहद गंभीर अपराध है। भारतीय जनता पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से गिरफ्तार किए गए उक्त आरोपित कांग्रेस नेता पर सख्त कार्रवाई की मांग करती है। श्री शर्मा ने बताया कि परम मिंज आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।