क्रूड ऑयल के दाम कम हो गये, केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटा रही : कांग्रेस

क्रूड ऑयल के दाम कम हो गये, केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटा रही : कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
क्रूड ऑयल के दाम कम हो गये, केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटा रही : कांग्रेस


रायपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि क्रूड ऑयल के दाम कम हो गये केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल के दाम नहीं घटा रही है। पेट्रोल-डीजल की महंगाई के लिए केंद्र सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों के मुनाफाखोरी गठबंधन जिम्मेदार है। मोदी की गारंटी पेट्रोलियम कंपनियों की मुनाफा बढ़ाने की है और आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ाना है।

बीते 19 महीना में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में 31 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। जून 2022 में जहां क्रूड ऑयल के दाम 116 डॉलर प्रति बैरल था, आज जनवरी 2024 में 75 डॉलर प्रति बैरल है। लगभग 42 डॉलर की कमी हुई, लेकिन देश के भीतर किसान मजदूर युवा व्यापारी उद्योगपतियों को आज भी महंगे दरों पर पेट्रोल और डीजल खरीदना पड़ रहा है। केंद्र सरकार और पेट्रोलियम कंपनियां मिलकर आम जनता की जेब से पेट्रोल डीजल के माध्यम से प्रति लीटर 30 रुपये से अधिक की कमाई कर रही है। बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल से लगभग 32 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है और पेट्रोलियम कंपनियों को मुनाफाखोरी में छूट देने से बीते छह महीने में पेट्रोलियम कंपनियों ने लगभग 47 हजार करोड़ रुपये की कमाई की है और गरीब जनता महंगाई की मार के बोझ तले दबते जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story