बीजापुर : सीआरपीएफ ने चिन्नाकोडेपाल में सिविक एक्शन कार्यक्रम का किया आयोजन

बीजापुर : सीआरपीएफ ने चिन्नाकोडेपाल में सिविक एक्शन कार्यक्रम का किया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : सीआरपीएफ ने चिन्नाकोडेपाल में सिविक एक्शन कार्यक्रम का किया आयोजन


बीजापुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले में मोदकपाल थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ 153 बटालियन द्वारा शनिवार को राजीव कुमार कमांडेंट, तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में चिन्नाकोडेपाल में सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों युवाओं के लिए 05 दिवसीय सिलाई एवं कारपेंटर प्रशिक्षण के उपरांत इसमें भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र एवं सिलाई इत्यादि से संबंधित उपकरणों/सामानों का वितरित किया गया। इसके अलावे कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी ग्रामवासियों को अनाज सब्जियों के बीज बांटे। बेरोजगार युवकों के लिए किराना सामान उपलब्ध करवाया गया। ग्रामीण बच्चो को खेल कूद का सामान जैसे, वॉलीबॉल क्रिकेट से सबंधित खेल का सामान इत्यादि का वितरण किया गया। उपस्थित सभी ग्रामीणों हेतु दोपहर का भोजन का भी व्यवस्था किया गया था।

कमांडेंट राजीव कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उनको मुख्य धारा में आने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 153 बटालियन के उपेन्द्र निरंजन, उप कमांडेंट, डॉ. ए. संदीप कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं अपूर्वा विश्वास, सहायक कमांडेंट के द्वारा भी ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें मुख्य धारा से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 153 बटालियन के अधीनस्थ अधिकारी व जवान भी उपस्थित थे ।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story