सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से स्वयं काे गोली मारकर की आत्महत्या 

WhatsApp Channel Join Now
सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से स्वयं काे गोली मारकर की आत्महत्या 


दंतेवाड़ा, 26 अगस्त (हि.स.)। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत सीआरपीएफ की 195 वीं बटालियन में पदस्थ सी कंपनी का एक जवान विपिन्द्र चंद्र ने स्वयं को अपनी एके 47 सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।फायरिंग की आवाज सुनकर साथी जवानाें ने घायल जवान विपिन्द्र चंद्र को आनन- फानन में अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान विपिन्द्र चंद्र के आत्महत्या का कारण अज्ञात है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 195 बटालियन के मुख्यालय में पदस्थ प्र.आर. विपिन्द्र चन्द्र सी कंपनी में पदस्थ था। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे बजे जवान अपने बैरक में जाने के बाद एके 47 रायफल से स्वयं को गोली मार ली। गोली सीधे उसके गले पर लगी। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रकरण में मृतक जवान के परिजनों को सूचित किया गया है एवं पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story