धमतरी:राइफल का ट्रिगल दबा, गोली लगने से सीआरपीएफ जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी:राइफल का ट्रिगल दबा, गोली लगने से सीआरपीएफ जवान घायल


धमतरी, 5 अगस्त (हि.स.)।राइफल सफाई के दौरान अचानक ट्रिगल दबने से गोली चल गई। दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान को गोली लगी तो वह घायल हो गया है। इस घटना से कैंप के अन्य जवानों में हड़कंप मच गया। घायल जवान का धमतरी के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

बिरनासिल्ली सीआरपीएफ कैंप में पांच अगस्त को प्रधान आरक्षक समीर सिंह राइफल की सफाई कर रहा था, तभी अचानक राइफल का ट्रिगल दब गया और गोली चल गई। इस हादसा में जवान घायल हो गया। अन्य जवानों ने उन्हें उपचार के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है। कैंप में रूटीन वेपन की क्लीनिंग कार्य चल रहा था, इसलिए जवान अपने राइफल की सफाई कर रहा था और यह घटना हुई। इधर अचानक गोली की आवाज सुनकर कैंप में अफरा-तफरी मच गई ।

धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि घायल जवान के हाथ में गोली लगी है। उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है। फिलहाल जवान की स्थिति सामान्य है। घायल जवान सीआरपीएफ बटालियन नंबर 211 में पदस्थ प्रधान आरक्षक है। बिरनासिल्ली कैंप बोराई थाना अंतर्गत आता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story