दंतेवाड़ा : तेज बारिश व ओलावृष्टि से जावंगा सीआरपीएफ का बैरक क्षतिग्रस्त, चार जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now


दंतेवाड़ा, 19 मार्च (हि.स.)। जिले में तेज बारिश और ओलावृष्टि से जावंगा में स्थित सीआरपीएफ 231 बटालियन का बैरक क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान बैरक में मौजूद चार जवान घायल हुए हैं, इसमें एक जवान को कंधे में गहरी चोट लगी है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बैरक के बाथरूम, मैस स्टोर की एम्बेसडर सीट उड़ गई है। मौके पर बटालियन में मौजूद कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह ने क्षतिग्रस्त हुए इमारतों का मुआयना कर संपत्ति के नुकसान का जायजा लिया।

सीआरपीएफ 231 बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, कल शाम लगभग 7:30 बजे 231 बटालियन मुख्यालय जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा में तेज बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के कारण जवानों के रहने वाली बैरक, बाथरूम, मैस स्टोर और सरकारी सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होने कहा कि क्षतिग्रस्त संपत्ति के नुकसान का आंकलन कर इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Share this story