सीआरपीएफ व आईटीबीपी के इंजीनियर्स ने चिंतावागु नदी पर बनाया 200 मीटर का रोपवे

सीआरपीएफ व आईटीबीपी के इंजीनियर्स ने चिंतावागु नदी पर बनाया 200 मीटर का रोपवे
WhatsApp Channel Join Now
सीआरपीएफ व आईटीबीपी के इंजीनियर्स ने चिंतावागु नदी पर बनाया 200 मीटर का रोपवे


सीआरपीएफ व आईटीबीपी के इंजीनियर्स ने चिंतावागु नदी पर बनाया 200 मीटर का रोपवे


बीजापुर, 6 जून (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित पामेड़ में स्थित चिंतावागु नदी पर सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवानों ने रोपवे बनाया है। रोपवे बनने से जवानों और ग्रामीणों को अब बारिश के दिनों में नदी पार करने में परेशानी नहीं होगी। पहली बार बस्तर के किसी गांव में सीआरपीएफ और आईटीबीपी के 22 इंजीनियर्स ने 30 दिन की कड़ी मेहनत कर 200 मीटर का रोपवे तैयार किया है। जिसका सीआरपीएफ और आईटीबीपी के अधिकारियों ने आज गुरुवार शुभारंभ कर दिया गया है।

विदित हो कि पामेड़ की चिंतावागु नदी बारिश के दिनों में काफी शबाब पर होती है। नदी पार के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट जाता है। ऐसे में उस इलाके में यदि किसी बीमार को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती थी। वहीं नदी के दूसरी तरफ सुरक्षाबलों का कैंप स्थित है। सामान्य दिनों में जवान नदी पार कर सर्च ऑपरेशन में निकल जाते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से पार करने में जवानों को भी दिक्कत होती है। ऐसे में अब सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवानों ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए नदी पर करीब 200 मीटर रोपवे निर्माण कर दिया।

विदित हो कि नदी पार के इलाके में नक्सलियों का प्रभाव वाला इलाका है। इसी इलाके में कुछ दिन पहले नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया था और उनकी हत्या कर दी थी। जवान समय-समय पर इस इलाके में सर्चिग पर निकलते रहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story