जगदलपुर : सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन ने ग्राम सेड़वा में सिविक एक्शन का किया आयोजन
जगदलपुर, 07 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना दरभा क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सेडवा में आज गुरुवार को सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन के कमाण्डेंट पद्माकुमार ए. द्वारा किया गया। उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा बल और स्थानीय नागरिकों के बीच संबंध बनाये रखने के लक्ष्य को लेकर सिविक एक्सन कार्यक्रम किया जाता है।
हमें युवा पीढी को खेल कूद में रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, खेलकूद से स्वस्थ्य ही नहीं अपितु मानसिक व समाजिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि बस्तरिया बटालियन आपकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए सदा प्रतिबद्ध है। एवं तैनाती स्थल में स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण भाव से कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम मे सेडवा, लेण्ड्रा एवं आस-पास के ग्रामीणों से आए 250-300 लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
सिविक एक्सन कार्यक्रम में सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के वृद्धजनों, युवाओं, बच्चों एवं महिलाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और दवाईयो का वितरण किया गया। इसके अलावे दिव्यांगों को बैसाखी एव एक व्हील चेयर भी दिया गया। चिकित्सा शिविर में डाॅ. वर्षा ने चिकित्सा जांच किया। इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा युवाओं, बच्चों एवं महिलाओं को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक एवं दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों सोलर लैम्प, छाता, मच्छरदानी तथा स्टील मटका और बच्चो के लिए पेन्सिल बाक्स, शॉपनर, इरेजर बॉलपेन, ज्योमेटरी बाक्स नोट बुक स्कूल बैग, वॉटर बोटल युवाओं के लिए किकेट किट,बॉलीबाल सेट आदि का वितरण किया गया। किसानों के लिए खाद, पौधे और बीज का भी वितरण किया गया।
इस दौरान पद्माकुमार ए. कमाण्डेंट 241 बटालियन के अतिरिक्त, कुमार बारा (द्वितीय कमान अधिकारी) विकास कुमार उप. कमाण्डेंट डाॅ. वर्षा रोज ओ जोन, चिकित्सा अधिकारी सुब्रत प्रधान (एसडीएम तोकापाल) भूमिका वेदवयास (प्रिंसिपल कन्या आश्रम सेड़वा ) हरचन्द कश्यप, सरपंच ग्राम पंचायत सेडवा तुलाराम कश्यप (जनपद सदस्य) के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।