भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लग रही दर्शनार्थियों की भीड़

WhatsApp Channel Join Now
भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लग रही दर्शनार्थियों की भीड़


धमतरी, 6 जुलाई (हि.स.)। 27 जून से भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसी के घर गोशाला (जनकपुर) में विश्राम कर रहे हैं। इन दिनों यहां भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है।

गोशाला (जनकपुर) में भगवान के दर्शन के लिए सुबह और शाम के समय भक्तों की भीड़ ज्यादा लगती है। तीनों देवी-देवताओं के दर्शन के बाद भक्तों को गजा मूंग का प्रसाद बांटा जा रहा है। जगन्नाथ मंदिर में पंडित बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि 27 जून को मंत्रोच्चारण के साथ तीनों देवी देवताओं की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर यहां पर स्थापना की गई है। आठ जुलाई को मठ मंदिर स्थित जगन्नाथ मंदिर में वापसी होगी। रथयात्रा विंध्यवासिनी वार्ड स्थित गोशाला (जनकपुर ) से प्रारंभ होकर गणेश चौक, सदर मार्ग होते हुए मंदिर पहुँचेगी। रास्ते भर दर्शनार्थियों को गजा मूंग का प्रसाद बांटा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story