जगदलपुर : नव वर्ष मनाने बस्तर के पर्यटन स्थलों में उमड़ी पर्यटकों की भीड़

जगदलपुर : नव वर्ष मनाने बस्तर के पर्यटन स्थलों में उमड़ी पर्यटकों की भीड़
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : नव वर्ष मनाने बस्तर के पर्यटन स्थलों में उमड़ी पर्यटकों की भीड़


जगदलपुर, 31 दिसंबर(हि.स.)। बस्तर अपनी प्रकृतिक सुंदरता के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। इन दिनों बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर चार चांद लगाए हुए है। बस्तर में पर्यटन की दृष्टि से यह मौसम बेहतरीन माना जाता है। वर्ष 2023 के आज अंतिम दिन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष 2024 के लिए परिवार सहित स्थानीय एवं बाहर के पर्यटकों की लगातार आवाजाही टूरिस्ट स्पॉट्स में बनी हुई है। चित्रकोट ,तीरथगढ़, कुटुमसर ,दंतेवाड़ा, नारायणपाल, बारसूर धुर्वाडेरा सहित तमाम टूरिस्ट स्पॉट्स में लगातार पर्यटक आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल उड़ीसा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तेलंगाना आंध्र प्रदेश सहित सभी जगह से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और यहां पहुंचकर यहां की खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का आनंद ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story