जगदलपुर : नव वर्ष के पहले दिन मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़

जगदलपुर : नव वर्ष के पहले दिन मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : नव वर्ष के पहले दिन मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़


जगदलपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष के पहले दिन की शुरुआत बस्तर की अराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं की लंबी कतार लगाकर देवी दर्शन एवं पूजा-पाठ के साथ किया। लोगों ने अपने दिन की शुरुआत भगवान को याद करके किया और इस वर्ष घर, परिवार देश में सुख समृद्धि के लिए कामना की। नव वर्ष 2024 का जश्न देर रात से ही शुरू हो गया था। लोगों ने 2023 को विदाई देने के बाद नव वर्ष का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया, लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। सोशल मीडिया में भी बधाइयों का दौर आज भी जारी रहा।

बस्तर जिला मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्र में नए साल के अवसर पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों, तेज रफ्तार में बाइक चलाने वालों सहित असामाजिक तत्वों पर नजर रखने पुलिस की विशेष टीम की तैनात की गई थी। पुलिस ब्रीद एनाइलाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच कर रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story