रायफल से क्रॉस फायर होने से सीआरपीएफ का जवान घायल
बीजापुर/रायपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ 150वीं बटालियन का जवान आज मंगलवार ड्यूटी के दौरान अपने ही रायफल से क्रॉस फायर होने से जख्मी हो गया। घायल जवान का जिला हॉस्पिटल बीजापुर में प्राथमिक उपचार कर चॉपर से रायपुर भेजा जा रहा है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिलगेर में 150वीं बटालियन में पदस्थ मुकेश उरांवआज मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी पर निकला था।इस दौरान रायफल का स्टीकर दबने से जवान के पेट पर गोली लग गई। घायल जवान बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।