अब अपराध के लिए छत्तीसगढ़ में कहीं कोई जगह नहीं बचेगीः भाजपा

अब अपराध के लिए छत्तीसगढ़ में कहीं कोई जगह नहीं बचेगीः भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
अब अपराध के लिए छत्तीसगढ़ में कहीं कोई जगह नहीं बचेगीः भाजपा


रायपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि जो प्रश्रय अपराधियों को कांग्रेस के संरक्षण में मिला, जिन अधिकारियों ने आपराधिक प्रवृत्ति को लोगों को प्रश्रय दिया, अपराधों का वह जंगलराज धीरे-धीरे समूल नष्ट होगा। गुप्ता ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे मेहनत से अपना रोजगार करें, आत्म सम्मान के साथ जिएं। अब अपराध के लिए छत्तीसगढ़ में कहीं कोई जगह नहीं बचेगी और प्रदेश कुछ दिनों में देखेगा कि आपराधिक मानसिकता को कुचल दिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसी यह कतई न भूलें कि भाजपा रीति-नीति, विचार, सिद्धांत और राष्ट्रवाद पर काम करती है। भाजपा का बड़ा विषय राष्ट्रवाद का सिद्धांत और विचार है। उसके अनुरूप काम कर रही है। कांकेर जिला भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए गुप्ता ने कहा कि जो अभी नक्सलवाद की आड़ में बस्तर के क्षेत्र में टारगेट किलिंग हो रही है। उस हत्या में राजनीतिक हत्या का संदेह होता है और नक्सलवाद की आड़ में जो कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, उनका पर्दाफाश होगा। नक्सलवाद की आड़ में की गई इस हत्या, जिसमें राजनीतिक हत्या का संदेह प्रबल नजर आ रहा है, का पर्दाफाश होगा और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story