रायपुर : आरटीओ का सघन जांच अभियान, मालवाहकों में यात्री परिवहन पर कार्रवाई

रायपुर : आरटीओ का सघन जांच अभियान, मालवाहकों में यात्री परिवहन पर कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : आरटीओ का सघन जांच अभियान, मालवाहकों में यात्री परिवहन पर कार्रवाई


- 25 से अधिक मालवाहकों पर 93 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना

रायपुर, 26 मई (हि.स.)। रायपुर आरटीओ द्वारा माल वाहनों में यात्रियों का परिवहन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि 21 मई से प्रारंभ हुए सघन जाँच अभियान में आज तक पच्चीस से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें पिकअप, मेटाडोर, मैजिक तथा ट्रक शामिल है, इनमें यात्रियों का परिवहन किया जा रहा था। इन सभी पर कार्रवाई की गई जिसमें समन शुल्क एवं जब्ती की कार्यवाही की गई है। 25 से अधिक मालवाहकों पर 93,400 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि माल वाहनों से यात्री परिवहन ग़ैरक़ानूनी है। ज़िले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए यातायात विभाग को निर्देशित कर यातायात नियमों के पालन में मुस्तैदी लाने को कहा है। मालवाहकों को मालवाहन से यात्री परिवहन नहीं करने की सलाह भी दी जा रही है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश में आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story