लालू के चारा घोटाला से ज्यादा छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला : हेमंत विश्व शर्मा

लालू के चारा घोटाला से ज्यादा छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला : हेमंत विश्व शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
लालू के चारा घोटाला से ज्यादा छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला : हेमंत विश्व शर्मा


धमतरी,15 नवंबर (हि.स.)। नगर पंचायत मगरलोड में 15 नवंबर को आयोजित भाजपा पार्टी के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि लालू यादव के चारा घोटाले से ज्यादा छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला हुआ है, जो पहली बार सुन रहा हूं। शराब बंद कराने की कसम खाने वाली भूपेश सरकार घर-घर शराब पहुंचाकर दे रहा है।

श्री शर्मा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में नौकरी मेरिट लिस्ट में नहीं मिलते, जो अमीर है उनके ही घर में नौकरी मिलता है। भूपेश सरकार में महादेव के नाम से भी घोटाला हो रहा है। गरीबों को सट्टा, जुआ खिलाकर महादेव एप के नाम से 508 करोड रुपये भूपेश के घर में पहुंच रहा है। महादेव के नाम से पैसा लूट रहा है। पूरे देश में सबसे ज्यादा घोटाला छत्तीसगढ़ में हुआ है। गंगा मैय्या का कसम खाकर बोलते हैं दारू बंद कर दूंगा, लेकिन छत्तीसगढ़ में घर पहुंच कर शराब बेच रहा है। भूपेश सरकार वादा भूल गए, नौकरी भूल गए, घोटाला विश्वविद्यालय का शिक्षक बन चुका है। अकबर के खिलाफ बोलने से मुझे नोटिस मिलता है। छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या का आना शुरू हो गया है। लोग हिंदुओं को जीने नहीं देंगे। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी बस्तर महाराज कमल चंद्रभंज देव, पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी, पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, पूर्व विधायक पिंकी शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार, राजेंद्र गोलछा ,रामगोपाल साहू समेत भाजपाई बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story