गुड़गांव कैनाल में गोवंश के शव बहकर आए, गौ-रक्षकों ने जताया रोष

गुड़गांव कैनाल में गोवंश के शव बहकर आए, गौ-रक्षकों ने जताया रोष
WhatsApp Channel Join Now


गुड़गांव कैनाल में गोवंश के शव बहकर आए, गौ-रक्षकों ने जताया रोष


भरतपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। गुड़गांव कैनाल में गुरुवार को एक बार फिर बड़ी तादाद में गोवंश के शव बहकर आए हैं। यह कैनाल राजस्थान में डीग जिले के कामां थाना इलाके से होकर गुजरती है। शव बहकर आने की सूचना लोगों ने प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी से शव निकालकर दफनाना शुरू किया। घटना को लेकर गौ-रक्षकों में रोष है।

उत्तर प्रदेश से यमुना समझौते के तहत डीग जिले में कैनाल (नहर) के जरिए पानी आता है। यह पानी कामां होते हुए डीग-नगर तक पहुंचता है। गुड़गांव कैनाल में अक्सर गायों के शव बहकर आते है। यह साफ नहीं है कि इतनी तादाद में शव नहर में कैसे आते हैं। गौ-रक्षकों की मांग है कि हरियाणा बॉर्डर चेन संख्या 36 पर लोहे के जाल लगवाए जाएं। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने लोहे का जाल लगवाने की मांग को गंभीरता से नहीं लिया। यूपी समझौते के तहत हरियाणा से गुड़गांव कैनाल के जरिए यमुना का पानी राजस्थान आता है। कैनाल में बहकर आए शव डीग में पुल के नीचे आकर ठहर गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी से शव नहर से निकलवाना शुरू किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story