कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी
जगदलपुर, 28 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के सभी डाक मतपत्रों की गणना धरमपुरा स्थित मतगणना स्थल में की जाएगी, 04 जून को सुबह 08 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती दस टेबल में की जाएगी। इसके अलावा जिले के तीनों विधानसभा के मतों की गिनती 8.30 बजे से किया जाएगा।
मतगणना के लिए 14-14 टेबल की व्यवस्था किया गया है। लोकसभा के अन्य विधानसभा में मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। राजनीतक दलों के मतगणना अभिकर्ता को एक घंटे पहले मतगणना केंद्र में उपस्थित होने कहा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि राजनीतिक दल मतगणना स्थल की तैयारियों का आज मंगलवार को अवलोकन कर सकते हैं। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भरत कौशिक, एआर राणा, सुब्रत प्रधान, राजनीति दल कांग्रेस, भाजपा, बीएसपी, निर्दलीय उम्मीदवार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे /केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।