जगदलपुर : महिला कर्मियों द्वारा तीन दिसंबर को 16 से 18 राउंड में संपन्न होगी मतगणना
जगदलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। बस्तर जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना 03 दिसंबर को होगी निर्वाचन आयोग ने मतगणना से जुड़ी सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बस्तर जिले में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि महिला कर्मियों को मतगणना की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, उनकी ट्रेनिंग भी पूरी हो गई है। बस्तर जिले के तीन विधानसभा जगदलपुर, चित्रकोट एवं बस्तर की गणना 16 से 18 राउंड में की जाएगी।
इस दौरान ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे और प्रत्येक टेबल पर भाजपा-कांग्रेस के 14-14 एजेंट मौजूद रहेंगे। जगदलपुर विधानसभा के 1770 डाक मतपत्र के लिए चार अतिरिक्त एजेंट नियुक्ति किए जा रहे हैं। दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों की तरफ लगभग 40 एजेंट मतगणना के दौरान मतगणना स्थल मॉडल कॉलेज में मौजूद रहेंगे। बाकी दलों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों के एजेंट भी मतगणना के दौरान मॉडल कॉलेज में रहेंगे।
मॉडल कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर राजनैतिक दलों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। 03 दिसंबर को डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम खुलेंगे और उसकी मतगणना होगी। बताया जा रहा है कि पहले राउंड की मतगणना के साथ डाक मतपत्र के नतीजे या कहें रुझान जुड़कर सामने आएंगे। सुबह 10 बजे तक पहले राउंड में कौन आगे और कौन पीछे इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
पहले चरण के प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर विजय दयाराम ने महिला अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि नारीशक्ति ने मतदान कार्य में मिले दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है। उनके कार्यों की सराहना राज्य स्तर पर हुई है। इसी वजह से उन्हें अब मतगणना का काम दिया जा रहा है। वे गणना सुपरवाइजर, सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका में होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।