भिलाईनगर : महतारी वंदन योजना फार्म जमा करने निगम द्वारा छह स्थलों पर बनाये गये काउंटर

भिलाईनगर : महतारी वंदन योजना फार्म जमा करने निगम द्वारा छह स्थलों पर बनाये गये काउंटर
WhatsApp Channel Join Now
भिलाईनगर : महतारी वंदन योजना फार्म जमा करने निगम द्वारा छह स्थलों पर बनाये गये काउंटर


भिलाईनगर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। महतारी वंदन योजना का आवेदन निगम द्वारा बनाये गये छह काउंटर में तेजगति से जमा किया जा रहा है। जिसकी प्रगति एवं व्यवस्था को देखने महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सचिव शम्मी आबिदी एवं संचालक तुलिका प्रजापति शिवाजी नगर खुर्सीपार जोन-4 कार्यालय में लगे काउंटर का गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंची।

उन्होंने व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को आवेदन जमा करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव से कहा कि जमा किये जा रहे फार्म की नम्बरिंग एवं पंजीकरण करना आवश्यक होगा तथा आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि का कार्य भी साथ साथ प्रारंभ हो। 20 फरवरी तक प्राप्त आवेदनों का प्रविष्टि कर दावा आपत्ति का प्रकाशन पश्चात अंतिम सूची जारी किया जायेगा। सचिव ने इसके बाद का विशेष ध्यान रखने को कहा कि आवेदन के साथ बैंक खाते की छायाप्रति जमा की जा रही है, वह अनिवार्य रूप से आधार से लिंक हो, आवेदन के साथ प्राप्त हितग्राहियों के सभी दस्तावेज सुरक्षित रहें यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि योजना का आवेदन पूर्णतः निशुल्क है।

आवेदनों का आनलाइन अपलोड करने के लिए फर्जी वेबसाइट की भी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित हो रही है। महिलाओं को इस तरह के धोखाधड़ी से बचना होगा। निरीक्षण के दौरान योजना के नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा परियोजना अधिकारी शिल्पा तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story