नगरीय निकाय चुनाव हेतु पार्षदाें व शहर कांग्रेस पदाधिकारियाें की हुई बैठक

WhatsApp Channel Join Now
नगरीय निकाय चुनाव हेतु पार्षदाें व शहर कांग्रेस पदाधिकारियाें की हुई बैठक


जगदलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व समस्त कांग्रेस संगठनों के अध्यक्षगणाें एवं कांग्रेस पार्षदाें की बैठक आज मंगलवार काे सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि जिले की सभी नगरीय निकायों में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता में उत्साह है। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में पूरी लगनता से कार्य करेंगे, हम पूरी तरह से निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं। इस दौरान पूर्व विधायक रेखचन्द जैन, अतिरिक्त शुक्ला, निगम अध्यक्ष कविता साहू,नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स,राजेश राय, पार्षद बलराम यादव, कमलेश पाठक,सुषमा कश्यप, कोमल सेना, ललिता राव, सुखराम नाग, सुशिला, शुभम यदु,पंचराज सिंह,सुर्या पानी,विजय कुमार जोहन सुता, सूर्या पानी, सुषमा सुता, अमरनाथ सिंह, हरीश साहू, ज़ाहिद हुसैन निकेत झा, असीम सुता, महेश दिवेदी, रोजविन दास, आदित्य बिसेन, संदीप दास, महेश ठाकुर, पंकज केवट, कुणाल पांडे, राजा तिवारी, उस्मान रज़ा, शहनाज बेगम, पापिया गायन, अजंना, आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story