कोरबा : शिव फाउंडेशन द्वारा विभिन्न स्थानों में पेयजल सुविधा का पार्षद ने किया शुभारंभ
कोरबा, 29 जुलाई (हि. स.) समाज में जरूरतमंदों लोगों की सेवा के लिए तैयार रहने वाली गैर सरकारी समाजसेवी संस्थाओं की भूमिका बहुत अहम है। शासन के साथ-साथ आम लोगों को भी जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए।
उक्त कथन वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन ने शिव फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए पेयजल सुविधा के शुभारंभ अवसर पर कही। सामाजिक संगठनों द्वारा विश्वकर्मा शिव मंदिर काशीनगर व सरस्वती शिशु मंदिर शिवनगर में जलघर की स्थापना की गई है। सोमवार को जलघर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद नरेंद्र देवांगन, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद स्व. राजेश श्रीवास की धर्मपत्नी कल्याणी श्रीवास, संदीप साहू, रामायण सिंह विस्वकर्मा, प्रकाश देवांगन, ललित साहू सहित आम जनमानस उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।