मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभिन्न जिलों का सौंपा गया प्रभार
रायपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। राज्य शासन ने विभिन्न जिलों के लिए जिला समिति की अध्यक्षता करने, जनसंपर्क और जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा है। इसमें डिप्टी सीएम अरुण साव को बिलासपुर, कोरबा, बेमेतरा, विजय शर्मा को बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव और मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले का प्रभार सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मंत्री दयालदास बघेल को महासमुंद, गरियाबंद और सूरजपुर, केदार कश्यप को रायपुर, सुकमा बीजापुर ,दक्षिण बस्तर और दंतेवाड़ा का जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इसी तरह मंत्री लखनलाल देवांगन को मुंगेली, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान- गंडई का, श्याम बिहारी जायसवाल को बलौदा बाजार, भाटापारा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मंत्री ओपी चौधरी को सरगुजा, जांजगीर-चांपा और जशपुर जिले का, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर, रामानुजगंज और सक्ति का और मंत्री राम वर्मा को धमतरी, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।