भारत रत्न स्व.अटल बिहारी के जयंती पर निगम 25 दिसंबर को मनायेगा सुशासन दिवस
जगदलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर नगर पालिका निगम के द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि 25 दिसंबर सोमवार को प्रात: 7:30 बजे संजय बाजार में सफाई अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संजय बाजार परिसर में बृहद रूप से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों व कर्मचारियों की उपस्थिति में सफाई महाअभियान चलाया जाएगा, तत्पश्चात इसी कड़ी में श्यामाप्रसाद मुखर्जी (टाऊनहॉल) सभागार में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं आम जनता की गरिमामयी उपस्थिति में 04 बजे अटल संध्या के रूप में कवि सम्मेलन कविता पाठ एवं प्रदर्शनी का कार्यक्रम रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।