जगदलपुर : निगम अमले ने पांच कबाड़ वाहनों को किया जब्त
जगदलपुर, 17 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में रखे गये कबाड़ वाहन एवं कबाड़ सामग्रियों के जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई है।
निगम के राजस्व विभाग एवं यातायात विभाग के संयुक्त दल के द्वारा आज शुक्रवार से शहर के विभिन्न मार्गो से 5 कबाड़ वाहनों जिसमें रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से ट्रक, लक्ष्मण एवेन्यू के बाजू गली से कार, कालीबाड़ी रोड से ट्रैक्टर, केंद्रीय विद्यालय पास से ऑटो जैसे वाहनों को जब्त किया गया है । इसके पूर्व निगम प्रशासन ने कबाड़ वाहनों के मालिकों को मार्गो से कबाड़ वाहनों के हटाने के लिए तीन दिन का नोटिस दिया था, नोटिस की मियाद खत्म होने के बाद आज से निगम प्रशासन के द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित किया गया। गठित दल में निगम राजस्व विभाग के राकेश यादव, सुशील पांडे, नागेंद्र, विमल पांडे, चंदन प्रजापति, एवं मुन्ना नायक, इंद्रनील यदू व अन्य कर्मचारी शामिल थे। निगम अमले का कहना है कि कबाड़ वाहनों एवं सामग्रियों की ऊपर जब्ती की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।