जगदलपुर : गायब महापौर निधि के फाइल पर निगम आयुक्त ने इंजीनियर को जारी किया नोटिस
जगदलपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। नगर पलिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने शनिवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा में प्रगतिरत कार्यों के संबंध में एक एक कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान इंजीनियर ने महापौर निधि की फाइल में से कुछ गायब होने की जानकारी दी, जिस पर आयुक्त नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी किया।
महापौर निधि के कार्यों की समीक्षा के दौरान इंजीनियर्स द्वारा बताया गया कि कई सारे फाइल अभी तक पुराने इंजीनियर द्वारा प्रदाय नहीं किया गया है। इस पर फटकार लगाते हुए महापौर निधि के एक एक कार्यों के संबंध में अमन नेताम से जानकारी लेने पर यह संज्ञान में आया कि कुछ फाइल उनके पास हैं, कुछ फाइल नहीं मिल रही है। इस पर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अमन नेताम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा एक हफ्ते के भीतर महापौर निधि के समस्त फाइल एवं महापौर निधि के एक एक कार्यों की वर्तमान स्थिति के आधार पर प्रस्तुत करने तथा फाइल गुम होने के संबंध में जवाब देने निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।