निगम आयुक्त ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

निगम आयुक्त ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
निगम आयुक्त ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश


धमतरी, 22 मार्च (हि.स.)। शहर के नागरिकों को गुणवत्ता पूर्ण पानी घर तक पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान निगम टीम भी साथ थी। फिल्टर प्लांट में उपकरण का बेहतर होना और इसमें उपयोग किए जाने वाली सामग्री पर्याप्त मात्र में समय से पहले उपलब्ध करने अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही फिल्टर प्लांट की हो रही मरमत कार्य को देखा। इस दौरान निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने विभागीय कर्मचारियों से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य के विषय में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल की शुरुआत के साथ ही पेयजल व पाइप लाइन संबंधी किसी भी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए एडवांस में तैयारी करने की बात कही। इसका प्रस्ताव उनके समक्ष समय से पहले पेश करने निर्देशित किया। उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत केमिस्ट, इलेक्ट्रीशियन व तकनीकी सहायक सहित पंप अटेंडेंट कर्मचारियों को सख्त शब्दों कार्य संपादन के दौरान एलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story