धमतरी : तीन माह से नहीं मिला मानदेय, दो दिवसीय हड़ताल पर रहेगें रसोईया
धमतरी, 13 सितंबर (हि.स.)। विभिन्न शासकीय स्कूलों में कार्यरत मध्यान्ह भोजन कर्मचारियों को बीते तीन माह से मानदेय नहीं मिल पाया है, जिसके चलते उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार शासन से मांग किए जाने के बाद भी मानदेय नहीं मिलने से नाराज रसोईया छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन मजदूर एकता यूनियन सीटू के के बैनर तले 19 सितंबर से हड़ताल में रहेंगे।
छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन मजदूर एकता यूनियन सीटू के द्वारा रसोईया की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर लगातार अभियान जारी है। यूनियन के संरक्षक समीर कुरैशी ने छाती गांव में रसोईया की ब्लाक स्तरीय बैठक में बताया कि भाजपा की विष्णुदेव सरकार अपने किये हुये वादे को भूल चुकी है चुनावी घोषणा पत्र में 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी करेगें यह वादा किया था लेकिन सरकार बनने के 10 माह बीतने के बाद भी 50 प्रतिशत बढ़ोतरी तो दूर की बात है। जून, जुलाई, अगस्त का मानदेय का भुगतान तीजा पर्व में भी नहीं किया गया है। इस कारण रसोईया बहुत ही आर्थिक सकंट से गुजर रहे हैं। महासचिव ललिता साहू ने कहा कि धमतरी कुरुद, मगरलोड नगरी चारों ब्लाक के रसोईया हड़ताल में शामिल रहेगें।
बीड़ी यूनियन के अध्यक्ष मणिराम देवांगन ने बताया कि रसोईयों के आंदोलन में बीडी कामगार भी समर्थन में रहेंगे। बैठक में आंगनबाड़ी यूनियन सीटू की राज्य उपाध्यक्ष सरला शर्मा ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। अनुसुईया कडंरा, अहिल्या ध्रुव, अमरिका नगारची, बालाराम मरकाम, सीटू की राज्य उपाध्यक्ष सरला शर्मा ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। अनुसुईया कडंरा, अहिल्या ध्रुव, अमरिका नगारची, बालाराम मरकाम, सीतासाहू, राधादिली, देवतीकोशरिया, अनितानेताम, नेमिननिषाद, सुनिती ध्रुव, जयश्रीगोस्वामी, रूकमणि निषाद, इन्दुनेताम, रवितागोस्वामी, अजंलीशर्मा, उकेश्वरी साहू, योगिता अंगारे, पुरुषोत्तम साहू, समारी यादव, दामीन साहू, डीहूराम यादव मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।