धमतरी : रसोईयों को मिला दो महीने का मानदेय, अभी भी दो महीने का भुगतान अटका

धमतरी : रसोईयों को मिला दो महीने का मानदेय, अभी भी दो महीने का भुगतान अटका
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : रसोईयों को मिला दो महीने का मानदेय, अभी भी दो महीने का भुगतान अटका


धमतरी, 6 जनवरी (हि.स.)। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन परोसने वाले रसोईयां को दो महीने का मानदेय जारी किया गया है। जबकि दो महीने का भुगतान फिर से लटका दिया गया है। नाराज रसोईया -सहायिकाओं ने पूरा भुगतान कराने की मांग की है, यदि ऐसा नहीं हाेता है तो संघ के सदस्य अब फिर से आंदोलन करेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार करने 15 जनवरी को बैठक होगी।

सीटू नेता समीर कुरैशी, संघ की जिलाध्यक्ष अनुसुईया कंडरा, राधा दिली, सीता साहू आदि ने कहा कि, रसोईया सहायिकाओं को दो महीने का मानदेय जारी किया है। सितंबर 2023 का 1666 रुपये और अक्टूबर 2023 का 2000 हजार रुपये मानदेय दिया गया है। सरकार ने राशि में बढ़ोतरी की है, तो दोनों महीने का एक समान देना चाहिए। अलग-अलग मानदेय मिलने से सभी परेशान हैं। समूह की महिलाओं को भी इसी तरह अलग-अलग मानदेय जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार जिले में 1447 प्राथमिक व माध्यमिक शाला है। यहां लगभग 2600 रसोईया सहायिक कार्यरत हैं। सभी रसोईया को 1500 रुपये मानदेय दिया जा रहा था। यूनियन की महासचिव ललिता साहू, अहिल्या ध्रुव ने कहा कि पूर्व सरकार ने बजट में 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई। अगस्त 2023 में 500 रुपये देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद 2300 रुपये अनुसार राशि दी जानी है। जिसमें से 1666 और 2 हजार रुपये दिए गए हैं। घोषणा के अनुसार पूरी राशि दी जाए। समीर कुरैशी ने कहा कि 15 जनवरी को बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। जनवरी महीने में पूरे महीने का मानदेय रसोईया-सहायिकाओं को नहीं मिलेगा तो आंदोलन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story